उत्तराखंड ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन-
उत्तराखंड मे ड्राइविंग लाइसेंस बना बहुत ही आसान है, इस आर्टिकल के माध्यम से, आपको उत्तराखंड मे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाते है ? कैसे अप्लाइ करते है, अनलाइन अप्लाइ कैसे करे? ऑफलाइन अप्लाइ कैसे करते है? इस के बारे मे पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
ड्राइविंग लाइसेंस रोड मे दो पहिया, चार पहिया, गियर वाली गाड़ी, ओर नॉन गियर गाड़ी चलाने के अति आवश्यक है। नहीं तो आपका चालान हो सकता है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
ड्राविंग लाइसेंस के प्रकार (DL) (Types of Driving License (DL))
आप जिस तरह आप अलग- अलग वाहन चलते है जैसे- दो पहिया, चार पहिया, गियर / नॉन गियर गाड़ी उसके लिए अलग-अलग ड्राविंग लाइसेंस चाहिए।
- मोटर साइकिल बिना गियर - इसमे सभी मोटर साइकिल जो बिना गियर की होती है।(स्कूटी)
- गियर के साथ मोटर साइकिल - इसमे सभी मोटर साइकिल जो गियर की होती है। (बाइक )
- हल्के मोटर गाड़ी - इसमे हैचबैक, सेडान आदि चार पहिया वाहन आते है।
- परिवहन वाहन - इसमे ट्रक, वैन, बस आदि हेवी वाहन आते है।
- रोड रोलर
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता (Eligibility for Driving License)
उत्तराखंड मे आपको लाइसेंस बनाने के लिए कुछ सरते होती है जो निम्नलिखित है।
- आवेदक कर्ता की Age 18 वर्ष या इस से अधिक होनी चाहिए।
- डीएल के आवेदक के पास Learnes License होना चाहिए अगर नहीं है तो आपको सबसे पहले लर्निंग लाइसेन्स (Learning License ) बनाना पढ़ेगा।
- आवेदक कर्ता को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 30 दिन के भीतर ओर सीखने वाले Learning License को जारी करने की तारीख से 180 दिन (6 माह) के भीतर आवेदन करना चाहिए।
- आवेदक कर्ता को सभी यातायात नियमों के बारे मे पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
- कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक कर्ता की उम्र 20 साल होनी चाहिए।
इन्हे भी पढे.....
परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें?
मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे?
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज? (Important document for making driving license )
- फॉर्म नंबर 4 / ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदन फीस
- परिवहन वाहनों के मामले मे ड्राइविंग सर्टिफिकेट फॉर्म -5, 14 ओर 15
अड्रेस प्रूफ( Address Proof)- इनमे से कोई एक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- वोटर आइडी
- मतदाता सूची मे नाम।
- पासपोर्ट
- एलआईसी पॉलिसी (जो कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए)
Age Proof- कोई इनमे से एक दस्तावेज
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट की सत्यापित
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे? (How to apply for driving license)
अगर आपके पास बताए गए सारे दस्तावेज है। आपकी उम्र 18 या उसे अधिक है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाइ कर सकते है।
आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाइ कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करे? (How to apply for driving license online?)
उत्तराखंड मे ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाना बहुत ही आसान है। इसमे आप घर बैठे अप्लाइ कर सकते है।
आपको निम्न चरणों का पालन करना पढ़ेगा।
- स्वप्रथम उत्तराखंड सरकार की परिवहन वेबसाईट मे जाना होगा।
- अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र भरे, मागे गए दस्तावेज को अनलाइन भरे
- अब आपको आवेदन नंबर (Application Number ) मिलेगा। जिसे आपको परीक्षण के समय प्रस्तुत करना होगा।
- ड्राइविंग टेस्ट स्लाट अनलाइन बुक कर सकते है, अनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद आपको RTO ऑफिस जाना होगा जहा आपने अप्लाइ किया है।
- परीक्षण के लिए आपको अपना वाहन ले जाना होगा।
- परीक्षण पास कर लेते है तो बायोमेट्रिक्स रिकॉर्ड किया जाएगा और आपकी एक फोटो भी ली जाएंगी।
ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाइ करे? (How to apply offline driving license)
उत्तराखंड में ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाइ करने के लिए महत्वपूर्ण तथ्य।
1-सबसे पहले अपने RTO ऑफिस मे जाये, उसके बाद आवेदन फॉर्म को भरे।
2-इस फॉर्म को आधिकारी वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। एक प्रिन्ट कॉपी जमा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
3-फॉर्म को भली भांति भरे
A- नाम
B-पिता का नाम
C-पता
D-शैक्षिक योगिता
E-जन्मतिथि
F-ब्लड ग्रुप
G-पहचान के निशान
4-अब आपको पहले दोर की परीक्षा देनी होगी, आप से RTO अधिकारी यातायात नियमों के बारे मे पूछेगा। परीक्षा अनलाइन आयोजित किया जाएगा
5-परीक्षण पास करने के बाद , आपका ड्राइविंग लाइसेंस(Learning License ) जारी किया जाएगा। परमानेंट लाइसेंस के लिए 30 से 180 दिन का समय दिया जाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस Renew कैसे करे? (How to Renew Driving License?)
यदि आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता खत्म हो गई है तो आप फिर से ड्राइविंग लाइसेंस को Renew अप्लाइ कर सकते है ।
- भरा हुआ ऐप्लकैशन फॉर्म 9
- वैधिता खत्म लाइसेंस की 1 फोटोकॉपी
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय प्रमाण पत्र व पते की स्वप्रमाणीत कॉपी
- आवेदन शुल्क 200 व रशीद
NOTE- अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। जिस से लाइसेंस बनाने मे उन्हे कोई समस्या ना हो । धन्यवाद