बैजनाथ मंदिर बागेश्...
 
Notifications
Clear all

बैजनाथ मंदिर बागेश्वर का इतिहास | baijnath temple Uttarakhand

Dheeraj Bisht
(@dheeraj-bisht)
Posts: 129
Reputable Member Plus Member
Topic starter
 

बैजनाथ मंदिर- बैजनाथ मंदिर, भारत के छोटे से राज्य उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित है। गरुड (तहसील) से बैजनाथ मंदिर की दूरी 2 किलोमीटर है। बैजनाथ मंदिर गोमती नदी के किनारे बना हुआ है। मान्यताओ के अनुसार माना यह जाता है की यह मंदिर एक रात में बनाया गया था, बैजनाथ मंदिर लगभग 1000 साल पुराना मंदिर है। मंदिर पर्यटको का मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जिसमे 12वीं सदी में निर्मित शिव, गणेश, पार्वती, चंडिका, कुबेर, सूर्य मंदिर हैं । यहां पत्थर के बने हुए कई मन्दिर हैं , जिनमें मुख्य मन्दिर भगवान शिव का है।

इतिहास बैजनाथ मंदिर-

बैजनाथ मंदिर का निर्माण कत्युरी राजा द्वारा गोमती नदी पर लगभग 1150 ईस्वी बनाया गया था। बैजनाथ मंदिर 1126 मीटर की उचाई पर गोमती नदी के बाये किनारे पर स्थित है। बैजनाथ मंदिर विशाल पाषण शिलाओ से बनाया है।

बैजनाथ (बागेश्वर) में यात्रा करने के लिए 12 वी सदी में बना ऐतिहासिक एवम महत्वपूर्ण “बैजनाथ मंदिर” है । यहाँ ऐसी मान्यता है की, शिव और पार्वती ने गोमती व गरुड़ गंगा नदी के संगम पर विवाह किया था |

बैजनाथ का पुराना नाम ? “कार्तिकेयपुर” था। “कार्तिकेयपुर” जो की 12 वी व 13 वी शताब्दी में कत्यूरी वंश की राजधानी हुआ करती थी। शिव वैद्यनाथ के लिए समर्पित, भगवान के चिकित्सकों, बैजनाथ मंदिर वास्तव में एक मंदिर है , जिसमे की शिव, गणेश, पार्वती, चंदिका, कुबेर, सूर्य और ब्रह्मा की मूर्तिया है। जिसका निर्माण कत्युरी राजाओं ने किया था। इसके अलावा बैजनाथ शहर भी मंदिर से अपना नाम रखता है। महंत के घर के ठीक नीचे मुख्य मंदिर के रास्ते में ब्राह्मणी मंदिर है | जिसके बारे में पौराणिक कथा यह है कि मंदिर में एक ब्राह्मण महिला द्वारा निर्मित शिवलिंग भगवान शिव को समर्पित था ।

1657775202-Baijnath-temple-1-1024x597.jpg

बैजनाथ मंदिर कैसे पहुँचे ?

अलग-अलग स्थानों से बैजनाथ मंदिर की दूरी

बैजनाथ मंदिर से हल्द्वानी की दूरी- 156.8km
बैजनाथ मंदिर से देहरादून की दूरी -296.9km
बैजनाथ मंदिर से दिल्ली की दूरी -454.8km
बैजनाथ मंदिर पंतनगर की दूरी -183.6 km
बैजनाथ मंदिर से बागेश्वर की दूरी- 21.1km

 
Posted : July 14, 2022 10:36 am

Leave a reply

Author Name

Author Email

Title *

Maximum allowed file size is 3MB

 
Preview 0 Revisions Saved