कोविड 19 टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड किया जाता है। इसके बारे मे पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
Covid 19 Vaccine Certificate Download Online-
कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र दो एप के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
- कोविन
- आरोग्य सेतु
Vaccine Certificate Online -
कोरोनवायरस महामारी से सभी का जीवन प्रभावित हो गया है।कोविड-19 से बचने लिए हम टीका लगा रहे है।भारत में, कोविड से लड़ने के लिए दो कंपनी को टीकाकरण के लिया मंजूरी मिली है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोविशील्ड बनाती। बायोटेक कंपनी कोवैक्सिन टीका बनाती है।
- मोबाइल नंबर के उपयोग से वैक्सीन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे ?
- भारत मे कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र अनिवार्य है, इसका प्रयोग चार धाम यात्रा के लिए , कही घमने के लिए अभी भी मांगा जा रहा है । इसको दो माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है, जो निम्नलिखित है।
कोविन से वैक्सीन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे?(How to Download Vaccine Certificate from Cowin?)
1-कोविन की आधिकारिक वेबसाईट मे जाये cowin.gov.in
2-लॉगिन करे
3-फिर अपना पंजीकृत फोन नंबर को डाले, फिर उसे OTP आएगी जिसे भली भांति भर लेनी है।
4-Covid19 टीकाकरण प्रमाण पत्र पर क्लिक करे
5-अब आपको कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाई देगा
6-डाउनलोड को क्लिक करने मे आपका covid19 टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड हॉप जाएगा।
आरोग्य सेतु से covid टीकाकरण प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे? (How to download covid vaccination certificate from Arogya Setu?)
1-आरोग्य सेतु एप को सबसे पहले डाउनलोड कर ले।
2-अब उसमे अपने मोबाइल से लॉगिन कर ले।
3-कोविन पर क्लिक करे।
4-अब 13 अंकों की संदर्भ आइडी डाले ओर कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को क्लिक करे।
5- आपको कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है तो डाउनलोड पे क्लिक करे।