where is tapovan in uttarakhand?
Empowering Uttarakhand Digitally!
तपोवन, उत्तराखंड में कहाँ स्थित है ?
तपोवन, भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली (गढ़वाल मंडल ) जिले में स्थित है।
तपोवन क्यों प्रसिद्ध है?
तपोवन अपने गर्म कुड़ों एवं जलाशयों के लिये प्रसिद्ध है। यहां गुनगुने पानी का एक बड़ा जलाशय है जो वर्षभर गर्म पानी देता है। यहाँ दो अन्य जल की झरनों की तरह है, जिनके चारों ओर सीढ़ियों द्वारा पहुंचने के रास्ते हैं। एक जल कुंड पुरूषों के लिये है। तथा दूसरा जल कुंड महिलाओं के लिये है, जहां पानी थोड़ा कम गर्म रहता है। इन जल कुंडो के समीप भगवान शंकर और माता पार्वती का मंदिर है।
मैं तपोवन (जोशीमठ)कैसे पहुँचूँ?
आप अपनी पर्सनल गाड़ी या टैक्सी का इस्तेमाल कर तपोवन पहुंच सकते है।
सड़क मार्ग: Joshimath to Tapovan distance: 15.6 KM
Dehradun to Tapovan (Joshimath) distance: 302.7 KM
Delhi to Tapovan (Joshimath) distance: 493.1 KM
रेल मार्ग:
तपोवन के निकटतम रेलवे स्टेशन: ऋषिकेश रेलवे स्टेशन (256 KM) और देहरादून रेलवे स्टेशन (294 KM) है।
वायुमार्ग:
तपोवन के निकटतम एयरपोर्ट: जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून (272 KM) है।