उत्तराखंड में घूमने...
 
Notifications
Clear all

उत्तराखंड में घूमने के लिए लोकप्रिय स्थान कौन से हैं?

Dheeraj Bisht
(@dheeraj-bisht)
Posts: 129
Reputable Member Plus Member
Topic starter
 

उत्तराखंड में घूमने के लिए कुछ लोकप्रिय स्थान -

कसार देवी मंदिर अल्मोड़ा 

कसार देवी, भारत के उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले का एक गाँव है। जो कसार देवी मंदिर के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां वर्ष भर में अनेकों पर्यटक व पर्वतारोही यहाँ आते है। अल्मोड़ा से इसकी दूरी 8km है। 

1657295415-_______Almora_Uttarakhanduttarakhand_temple_almora_uttarakhandculture_kasardevi_matarani_happynav-01.jpeg

पाताल भुवनेश्वर पिथौरागढ़

पाताल भुवनेश्वर - पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर, भारत के उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले (गंगोलीहाट ) मे स्थित है। पाताल भुवनेश्वर अपने पौराणिक इतिहास को समेटे हुआ है। पाताल भुवनेश्वर की गुफा पर्यटकों के घूमने के लिए मुख्य स्थल है। पाताल भुवनेश्वर, जिसका शाब्दिक अर्थ है कि भगवान शिव के उप-क्षेत्रीय तीर्थस्थान, यह एक गुफा मंदिर है। पाताल भुवनेश्वर अधिकतम व न्यूनतम तापमान 19°C - 36°C रहता है। पाताल भुवनेश्वर, पिथौरागढ़ से लगभग 91 किलोमीटर दूर और गंगोलीहट से 14 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। 
1656669717-images.jpg
मनीला देवी मंदिर

मनीला देवी मंदिर - भारत के उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले मे स्थित है , मनीला मंदिर 2 भागों मे स्थित मला मनीला (ऊपरी ) व तला मनीला (निचला) । प्राचीन मंदिर तला मनीला (निचला) मे स्थित है , लोगों की पोरानिक कहनियों के अनुसार चोर जब मंदिर की मूर्ति चुरा रहे थे तो वे उस मूर्ति को ले जा नहीं पाए , उसके बाद चोरों ने मूर्ति का एक हाथ काट दिया परंतु थोड़ी दूर जाने के बाद वह हाथ को नहीं ले जा सके जिस कारण मला मनीला (ऊपरी) का निर्माण हुआ । यहा आप अपने निजी वाहन , टैक्सी ,बस आदि से पहुँच सकते है।

1660194767-manila-devi-uttarakhand.jpg

रानी झील, रानीखेत, उत्तराखंड

रानी झील उत्तराखंड राज्य के (जिला-अल्मोड़ा) रानीखेत (तहसील) मे स्थित है ,यह रानीखेत से लगभग 2.5 km दूर मे स्थित है।  यह झील चारों ओर पहाड़ों के बीच मे स्थित है। यह समुद्रतल से लगभग 7500 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। यह झील नौका बिहार का आनन्द लेने के लिए आदर्श स्थल है।जो वर्षा के जल संचयन के उदे्श्य से छावनी बोर्ड द्वारा कृत्रिम रूप से विकसित किया गया है। यहा आप photoshoot कर सकते है। 
1652892733-rani2.jpg
बैजनाथ मंदिर बागेश्वर 

बैजनाथ मंदिर- बैजनाथ मंदिर, भारत के छोटे से राज्य उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित है। गरुड (तहसील) से बैजनाथ मंदिर की दूरी 2 किलोमीटर है। बैजनाथ मंदिर गोमती नदी के किनारे बना हुआ है। मान्यताओ के अनुसार माना यह जाता है की यह मंदिर एक रात में बनाया गया था, बैजनाथ मंदिर लगभग 1000 साल पुराना मंदिर है। मंदिर पर्यटको का मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जिसमे 12वीं सदी में निर्मित शिव, गणेश, पार्वती, चंडिका, कुबेर, सूर्य मंदिर हैं । यहां पत्थर के बने हुए कई मन्दिर हैं , जिनमें मुख्य मन्दिर भगवान शिव का है।

1657775202-Baijnath-temple-1-1024x597.jpg

कांडा बागेश्वर

कांडा - कांडा , उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में स्थित है। कांडा , बागेश्वर जिले का एक तहसील भी है। बागेश्वर से कांडा की दूरी 25 किलोमीटर है। कांडा की समुन्द्र तल से ऊचाई 1500-1900 मीटर है। कांडा सुंदर पहाड़ों और सीढ़ीदार क्षेत्र के बीच बसा है। पुराने निवासियों के अनुसार यहाँ एक बार कन्याल नामक स्थानीय जाति का निवास था। कांडा का नाम इस जाति के नाम पर है। कांडा की पहाड़िया पर्यटको के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है, और यहाँ की तुलना स्विस आल्प्स के साथ की जाती हैं।

1657871666-bageshwar-seen-from-the-road-to-kanda.jpg

 
Posted : August 9, 2022 1:32 pm
UKdigital reacted

Leave a reply

Author Name

Author Email

Title *

Maximum allowed file size is 3MB

 
Preview 0 Revisions Saved