PAN CARD (पैन कार्ड) - आज पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान हो गया है , पैन कार्ड हर किसी की जरूरत हो गई है। पैन कार्ड को आप अनलाइन अप्लाइ कर सकते है। पैन कार्ड(pan card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज (Document)है । इसके बिना आप फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते है । कहे तो आप बैंक से एक साथ 50000 की धनराशि नहीं निकाल सकते है बिना पैन कार्ड के ।
पैन कार्ड बनाने की लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज कोंन - कोंन से है?
Important documents for making PAN card-
1-आधार कार्ड,
2-वोटर आईडी कार्ड,
3-ड्राइविंग लायसेंस,
4- पासपोर्ट,
5- फोटो लगा राशन कार्ड,
6-हथियार का लायसेंस,
7-आवेदक का फोटोयुक्त पेंशनर कार्ड,
8- केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना का कार्ड
आप इनमे से किसी एक दस्तावेज (document) की फोटोकॉपी के द्वारा पैन कार्ड के लिए अप्लाइ (Apply)कर सकते है।
पैन कार्ड के लिए अनलाइन अप्लाइ कैसे करे ? उत्तराखंड
How to apply for PAN card online? Uttarakhand
1- पैन कार्ड बनाने के लिए आपको NSDLवेबसाईट मे जाना होगा,
2-वेबसाईट मे उपलब्ध 49 A के फॉर्म को को भरे,
3-फॉर्म को भरने से पूर्व उसे ध्यान से पढ़ ले ,
4- फॉर्म को भरने के बाद आप से फीस मागी जाएगी ,
5-यदि आप भारतीय पते पर अपना पैन कार्ड मगाएंगे तो आपको 93 रूपये (बिना जीएसटी), यदि आप अपने विदेशी पते पर पैन कार्ड मगाएंगे तो आपको 864 रुपये पे करने पढ़ेंगे ।
6-फीस के सबमिट होने के बाद आपको अकनॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी,
7- फीस , अकनॉलेजमेंट स्लिप मिलने के बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज NSDL के दफ्तर भेजना होगा, उसके बाद ही आपके पैन कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू होगी।