परिवार रजिस्टर नकल ...
 
Notifications
Clear all

परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें?| Parivar Register Nakal Online/Offline Process

Dheeraj Bisht
(@dheeraj-bisht)
Posts: 129
Reputable Member Plus Member
Topic starter
 

1657171216-Capture-21.png

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल -:
परिवार रजिस्टर नकल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग बहुत से जगह पे होता है। परिवार रजिस्टर मे आपके परिवार के सारे सदस्यों की जानकारी होती है। जैसे -[सदस्यों के नाम , जन्मतिथि, व्यसाय , लिंग, जाती ]। इंटरनेट की दुनिया मे आपको आज परिवार रेजिस्टर की नकल बनाने मे दफ्तरों के चक्कर  नहीं लगाने पढ़ेंगे । आप अब ऑनलाइन, ई-डिस्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर परिवार रजिस्टर की नकल निकाल सकते है। परिवार रजिस्टर नकल की जरूरत आपको बहुत से जगह पे होती है जैसे - स्थायी , जाती प्रमाण पत्र , राशन कार्ड आदि बनाने मे।
आपको परिवार रजिस्टर नकल निकालनी है, तो हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे।
पूरा पढ़े।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें?
सरकार द्वारा दस्तावेज (Document) बनाने या चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल( साइट) जारी किए गए है। जिससे आप अपने घर बैठे अपना परिवार रजिस्टर नकल निकाल या देख सकते है। जिससे आपके समय ओर पैसे की बचत होगी। परिवार रजिस्टर नकल की जरूरत भारतीय हर नागरिक होती है। चाहे वो किसी भी वर्ग, जाती, धर्म से क्यू ना हो । उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल चेक कैसे करे? हम आपको आर्टिकल मे पूरी जानकारी देंगे इसके बारे मे , पूरा पढ़े आर्टिकल को आप।

Uttarakhand Parivar Register Nakal ?

ध्यान दे कुछ कुछ महत्वपूर्ण विशेष जानकारी -

आर्टिकल - परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले ? 
राज्य - उत्तराखंड
आवेदन - आनलाइन (online)
पोर्टल - ई-डिस्ट्रिक उत्तराखंड
आवेदक - राज्य के नागरिक
आवेदन शुल्क - नि : शुल्क
ऑफिसियल वेबसाईट - edistrict.uk.gov.in

परिवार रजिस्टर नकल बनाने का उद्देश्य (उत्तराखंड/ Uttarakhand)

Uttarakhand Parivar Register Nakal मे परिवार के सदस्यों का विवरण होता है। यह पंचायत कार्यालय मे होता है, जिसमे आपके ब्लॉक , स्टेट के सभी परिवारों का विवरण होता है। परिवार रजिस्टर का उद्देश्य परिवार के सदस्यों की जानकारी प्राप्त करना होता है। यह एक  महत्वपूर्ण दस्तावेज (document) है , जिसमे सरकार द्वारा निकली गई योजनाओ का लाभ लेने मे होता है। ओर गोवर्मेंट जॉब या जॉब मे अप्लाइ करने मे होता है।

Uttarakhand Parivar Register Nakal से लाभ -
आप कोई भी दस्तावेज (document)बनाते है उसका कोई ना कोई फायदा होता है , जिसका काम हर जगह जगह मे होता है।
.Parivar Register Nakal एक महत्वपूर्ण दस्तावेज (document)है।
.Parivar Register Nakal अब आप घर बैठे निकाल सकते है (Online).
. इसका उपयोग जमीन खरीदने , योजनाओ का लाभ लेने मे।
. अनलाइन चेक करने मे पैसे ओर समय की बचत
. पेंसिल का लाभ लेने मे

इसे भी जाने.....

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

मृत्‍यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे?

पासपोर्ट कैसे बनाये ?

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे?

Uttarakhand Parivar Register Nakal होने वाली प्राप्त जानकारी।

1. परिवार के मुख्या का नाम               09. ग्राम
२. पिता का नाम                           10. धर्म
3. जन्मतिथि                               11. पूरा पता
4.आयु                                    12. शिक्षा
5. लिंग                                   13. वर्तमान स्थिति
6. जिला                                  14. दिनाक
7.तहसील                                15. मकान नंबर
8.ब्लॉक                                  16. शिक्षित (हैं या नहीं)

Uttarakhand Parivar Register Nakal निकालना -
Uttarakhand Parivar Register Nakal निकालने के लिए आपको उत्तराखंड की ई-डिस्ट्रिक की ऑफिसियल (Official)वेबसाईट मे जाना होगा

Official site - edistrict.uk.gov.in

Parivar Register Nakal पंजीकरण प्रक्रिया जाने

1- पहले Official site मे जाना होगा
2- वेबसाईट के होम पेज (Home Page) आ जाएगा ।
3- पेज मे आपको सेवाए मेन्यू मे जाना होगा।
4-फिर लिस्ट खुलेगी जिसमे Parivar Register Nakal लिखा होगा।
5- एक पेज ओपन होगा फिर उसमे पूछे गई जानकारी को अच्छे से भरे (जिला , ग्राम , ग्राम पंचायत, नाम, पिता /पति का नाम )
6- ग्राम पंचायत के सदस्यों की सूची खुलेगी , उसमे अपने परिवार के मुखिया का नाम देखे ।
7- उसमे परिवार की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
8- इसका प्रिन्ट आउट भी निकाल सकते है आप।

आपसे  पूछी गई जानकारी  को सावधानी पूर्वक भरना है।

ई-डिस्ट्रिक पोर्टल जानिए ओर कोंन- कोंन सी सेवाये उपलब्ध है?
1- जन्म प्रमाण पत्र
2- पेंश प्रमाण पत्र
3- अनुसूचित जाती/ जनजाति प्रमाण पत्र
4- मृत्यु प्रमाण पत्र
5-विकलांगता प्रमाण पत्र
6- पिछड़ी जाति के लिए प्रमाण पत्र
7-आय प्रमाण पत्र
8-निवास प्रमाण पत्र

E-District मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करे? ओर इसे use कैसे करे?

1- सबसे पहले google/फिरफॉक्स (Firefox)मे जा कर ऑफिसियल वेबसाईट edistrict.uk.gov.in मे ।
2- वेबसाईट के होम पेज (Home Page) जाए।
3- आपको फिर वेबसाईट मे बहुत से विकल्प दिखाई देंगे
4- आपको मोबाइल ऐप्लकैशन (Mobail)का विकल्प चुनना है।
5-उसके बाद मोबाइल ऐप्लकैशन को डाउनलोड कर ले।

 
Posted : May 27, 2022 2:08 pm
UKdigital reacted

Leave a reply

Author Name

Author Email

Title *

Maximum allowed file size is 3MB

 
Preview 0 Revisions Saved