Notifications
Clear all
Topic starter
What is IPC full form?
Full form IPC is Indian Penal Code.
What is CrPC full form?
Full form CrPC is Criminal Procedure Code.
IPC क्या है?
सबसे पहले बात करते हैं IPC यानी इंडियन पेनल कोड (Indian Penal Code)। इसे हिंदी में भारतीय दंड सहिता के नाम से भी जानते हैं और उर्दू में ताज इरात-ए-हिंद कहते हैं। इसका पहला विधि आयोग जिसे अंग्रेजी में फर्स्ट लॉ ऑफ कमीशन भी कहते हैं, 1834 में बनाया गया था। उस वक्त इसके चेयरपर्सन लॉर्ड मैकॉले थे। कुल 511 धाराएं यानी सेक्शंस और 23 अध्याय यानी चेपटर्स IPC में आते हैं। बता दें कि पूरे देश में दाण्डिक संग्रह आईपीसी से बड़ा देश में और कोई दाण्डिक कानून नहीं है।
CrPC क्या है?
CrPC का पूरा नाम कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर (Code of Criminal Procedure, 1973) है। इसे हिंदी में दंड प्रकिया सहिता के नाम से जानते हैं। बता दें कि ये कानून 1973 में पारित हुआ जबकि यह लागू 1 अप्रैल, 1974 को हुआ। बता दें कि जब भी कोई अपराध होता है तब दो प्रक्रियाओं का प्रयोग होता है। पुलिस द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया और दूसरी दूसरे पक्ष के आरोपी के संबंध में होती है।
IPC deals with crimes and punishments; CrPC tells about the criminal trial procedure and cpc covers the procedure for civil suits, family disputes etc.
Who wrote IPC and CrPC?
The draft of the Indian Penal Code was prepared by the First Law Commission, chaired by Thomas Babington Macaulay in 1834 and was submitted to Governor-General of India Council in 1835.
Posted : March 30, 2021 5:23 pm