अल्मोड़ा जिले में घूमने के लिए बहुत से स्थान है, जो पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र हो सकते है।
कसार देवी - कसार देवी, भारत के उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले का एक गाँव है। जो कसार देवी मंदिर के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां वर्ष भर में अनेकों पर्यटक व पर्वतारोही यहाँ आते है। अल्मोड़ा से इसकी दूरी 8km है। कसार देवी अधिकतम तापमान 38 °C (100°F) है वही इसका न्यूनतम तापमान 20°C (68°F).
मजखाली, उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले मे स्थित है। रानीखेत से मजखाली (अल्मोड़ा रोड) की दूरी 12 किलोमीटर है। यहां से बागेश्वर में स्थित त्रिशूल चोटी के दृश्य देखे जा सकते हैं। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र है। मजखाली काली माता के मंदिर के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। मजखाली से हिमालय का दृश्य दिखाई देता है। मजखाली एक फॉरेस्ट नर्सरी है जिसमे , वनस्पति, जीव- जन्तु की अलग- अलग प्रजातियां दिखाई देती है। मजखाली की समुन्द्र तल से ऊचाई 1829 m (height above sea level)है।
चौखुटिया , भारत के उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले मे स्थित है। चौखुटिया दो शब्दों से मिल के बना है चौ + खुटिया जिसका अर्थ होता है चार पावो वाला। यहा गेवाड घाटी भी है, यहा के अधिकतम लोग कृषि करते है । चौखुटिया गढ़वाल क्षेत्र से सटा हुआ इलाका है , यह कुमाऊ मण्डल मे आता है। यहाँ के लोगों की आम बोल चाल की भाषा कुमाऊनी , हिन्दी है । गढ़वाल क्षेत्र से सटे होने से यहा कुछ लोग गढ़वाली भाषा भी बोलते है ।
मनीला देवी मंदिर - भारत के उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले मे स्थित है , मनीला मंदिर 2 भागों मे स्थित मला मनीला (ऊपरी ) व तला मनीला (निचला) । प्राचीन मंदिर तला मनीला (निचला) मे स्थित है , लोगों की पोरानिक कहनियों के अनुसार चोर जब मंदिर की मूर्ति चुरा रहे थे तो वे उस मूर्ति को ले जा नहीं पाए , उसके बाद चोरों ने मूर्ति का एक हाथ काट दिया परंतु थोड़ी दूर जाने के बाद वह हाथ को नहीं ले जा सके जिस कारण मला मनीला (ऊपरी) का निर्माण हुआ । यहा आप अपने निजी वाहन , टैक्सी ,बस आदि से पहुँच सकते है ।
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रानी झील के बारे मे बताएंगे ,रानी झील उत्तराखंड राज्य के (जिला-अल्मोड़ा) रानीखेत (तहसील) मे स्थित है ,यह रानीखेत से लगभग 2.5 km दूर मे स्थित है। यह झील चारों ओर पहाड़ों के बीच मे स्थित है। यह समुद्रतल से लगभग 7500 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। यह झील नौका बिहार का आनन्द लेने के लिए आदर्श स्थल है।जो वर्षा के जल संचयन के उदे्श्य से छावनी बोर्ड द्वारा कृत्रिम रूप से विकसित किया गया है। यहा आप photoshoot कर सकते है ,
नमस्कार दोस्तों हम आपको आज रानीखेत के बारे मे बताएंगे आप अपनी दोड़ भाग जिंदगी से कुछ समय के लिए कही घूमना चाहते है तो रानीखेत आपके लिए बेस्ट लोकेसन हो सकती है । रानीखेत (अल्मोड़ा ) उत्तराखंड के छोटे से जिले अल्मोड़ा मे स्थित है , यह समुन्द्र तल से 1,869 m मे स्थित है । रानीखेत बहुत ठंडा इलाका है , यहा दिसंबर व जनवरी माह मे बर्फ भी गिरती है। यह टुरिस्ट का मुख्य आकरसन केंद्र है , अधिकतम टुरिस्ट यहा गमियों मे आते है । यहा देवदार ,चीड़ इत्यादि के पेड़ है जो इसकी सुंदरता पार चार - चाँद लगा देते है । रानीखेत अपनी सुंदरता के साथ -साथ दो ओर बड़ी चीजों के लिए जाना जाता है । जिसमे पहले है कुमाऊ रेजीमेंट ओर नागा रेजमेन्ट का घर । दोस्त मे आपको बताऊ , रानीखेत मे कुमाऊ ओर नागा रेजीमेंट की training होती है । जिसमे आप सोमनाथ ग्राउन्ड का आनंद ले सकते है ।