Notifications
Clear all

Bhavishya Badri Temple - भविष्य बद्री मंदिर

UKdigital
(@dbda)
Posts: 107
Reputable Member Admin
Topic starter
 

जब बद्रीनाथ का बंद होगा मार्ग तब भविष्यबद्री ही होगा कलियुग का भविष्य तीर्थ

यह स्थान चमोली जिले के जोशीमठ से 21 किमी की दूरी पर स्थित है भविष्य बद्री मंदिर, जो कि पंचबद्री में से एक है। भविष्य बद्री उत्तराखंड के पंचबद्री बद्रीनाथ, योग-ध्यान बद्री, आदिबद्री, वृद्ध बद्री में सम्मलित है।

 
यहाँ पहुँचने के लिए जोशीमठ से 15 किमी तपोवन तक सड़क मार्ग है जिसके बाद धौली गंगा के किनारे स्थित तपोवन के समीप रिंगी गाँव से 5 किमी और सलधार नामक स्थान से 6 किमी का पैदल यात्रा तय कर मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। देवदार के जंगलों के बीच में स्थित भविष्य बद्री मंदिर की शोभा देखते ही बनती है। वहीं जाड़ों में मंदिर का यह सम्पूर्ण क्षेत्र बर्फ से पट जाता है। जो इसे ओर खूबसूरत बना देता है। भविष्य बद्री मंदिर सालभर भक्तों के लिए खुला रहता है।
 
मान्यताओं के अनुसार भविष्य में एक बड़ा आध्यात्मिक और प्राकृतिक बदलाव होगा, जब वर्तमान बद्रीनाथ मार्ग पर नर-नारायण नाम के पर्वत के मिल जाने पर बद्रीनाथ धाम का रास्ता दुर्गम हो जाएगा और जोशीमठ नृसिंह मंदिर में विराजमान भगवान नृसिंह की मूर्ति खंडित हो जाएगी। कहते हैं कि तब भगवान बद्रीनाथ के दर्शन भविष्य बद्री में हुआ करेंगे। इसलिए इस मंदिर को भविष्य बद्री के नाम से जाना जाता है।

क्या अपने अभी तक इस मंदिर का भ्रमण किया है? अपना अनुभव शेयर करें।

1685610439-bhavishya-badri-uttarakhand.jpg

Empowering Uttarakhand Digitally!

 
Posted : June 1, 2023 2:33 pm

Leave a reply

Author Name

Author Email

Title *

Maximum allowed file size is 3MB

 
Preview 0 Revisions Saved