ऑनलाइन बिजली का बिल...
 
Notifications
Clear all

ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे?

Dheeraj Bisht
(@dheeraj-bisht)
Posts: 129
Reputable Member Plus Member
Topic starter
 

अनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे?  (How to pay Electricity Bill Online?) , बिजली का बिल कैसे भरे?(How to pay electricity bill?)

अगर आप उत्तराखंड के निवासी है, और आप Uttarakhand ( UPCL ) Electricity Use कर रहे हैं , Uttarakhand Electricity bill Online pay कैसे करे? तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अनलाइन बिजली का बिल कैसे भरा जाता है इसके बारे मे पुर जानकारी देंगे। यदि आपके पास smartphone या computer है तो आप घर बैठे अपना Electricity bill अनलाइन पे कर सकते है।

उत्तराखंड मे बिजली का बिल 2 तरह / दो एप से भर जाता है ।
1-Paytm
2-Phone Pay

आप इन दो application के माध्यम से ही आप अपना बिजली का बिल भर सकते है। यदि आपके पास Smartphone नहीं है तो आप अपने कंप्युटर या ऐसे मोबाइल जिसमे इंटरनेट चलता हो। यनिकी जिसमे Paytm या Phonepe ऐप्लकैशन आप Use  कर  सके।

उत्तराखंड के अंदर Electricity Suppliers करने वाली एक कंपनी है। जो पूरे उत्तराखंड के अंदर बिजली को सप्लाइ करती है। उत्तराखंड के मे ज्यादातर बिजली UPCL कंपनी सप्लाइ करती है।

ऑल इंडिया के अंदर 2 तरह से ही अपने UPCL Electricity बिल को भर सकते है।

 

Paytm से Uttarakhand(UPCL) Electricity Bill Online Pay कैसे करे?

1- सबसे पहले Paytm App को डाउनलोड कर ले ओर उसमे अपना अकाउंट बना ले।
2-उसके बाद Electricity bill को Click करे।
3-अपने स्टेट / उत्तराखंड को search करे।
4-उसके बाद Electricity Company को चुज कर ले [ (उत्तराखंड मे एक ही कंपनी है, Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL)]
5-नीचे अपने Consumer Number को Click करे
6-आपका नीचे अपना बिल आ जाएगा (उत्तराखंड Electricity Bill आयेगा )
7-अपना Electricity Bill को देख ले, आपका अपना जितना बिल आया है / पे करना है। आप Fast फोरवॉर्ड पर क्लिक करके , Proceed पर Click कर ले।
7-paytm payment मे आप Debit Card, Net Banking, Bhim UPI, किसी का भी use कर सकते है।

Debit card का use कैसे करे?

1-अपने Debit Card के 16 डिजिटल नंबर को डाले।
2-कार्ड के पीछे साइट लिखे Expire Date or Month को डाले।
3-कार्ड के पीछे लिखे CVV number के last 3 digit को डाले।
4- उसके बाद Pay Now को Click कर ले। फोन/ मोबाइल मे आए OTP Code को भर ले, ओर उसे Submit कर ले।

Phonepe से उत्तराखंड (UPCL) Electricity Bill Online Pay कैसे करे?

1-Phonepe app को डाउनलोड कर ले।
2- अपना अकाउंट बना ले ।
3-Recharge एण्ड Pay Bills को क्लिक करे।
4- Electricity ऑप्शन को क्लिक करे।
5- उसके बाद इंडि या के Electricity Board आएंगे जिसमे आपको Uttrakhand Electricity Board (UPCL) को Select करले।
6-अपने Consumer Number को डाले।
7-अब आपका अपना बिल आपको दिखाई देगा।
8-आपको अपना बिल किस माध्यम से पे करना है दिखाई देगा (UPI, Credit, Debit आप Select कर सकते है )।

यदि आपको Debit Card से Amount Pay करना है तो आपको हमने ऊपर सारी जानकारी दी है। जैसा Paytm मे है, वैसे ही Phonepe मे भी Debit Card का use होता है।

आपको बिजली के बिल की Receipt Email Id के माध्यम से 3-4 दिन मे उपलब्ध हो जाएगी।

इस तरह से आप Uttarakhand बिजली का बिल भर सकते है। आपको इस आर्टिकल के माध्यम बिजली का बिल कैसे भरते है? इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। आशा है, आपको यह आर्टिकल पढ़ के अच्छा लगा होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों ओर सोशल मीडिया मे Share करे।

 

 

1654355749-electricity-bill-payment-service-340205494-r84oy-jpeg-500x500.jpeg
 
Posted : June 4, 2022 8:45 pm

Leave a reply

Author Name

Author Email

Title *

Maximum allowed file size is 3MB

Preview 0 Revisions Saved