केम्पटी जलप्रपात (Kempty Falls)-
केम्पटी जलप्रपात एक मनमोहक ओर दर्शनीय जलप्रपात है, यह भारत के उत्तराखंड राज्य के मसूरी ( लखवार -राम गाँव) शहर (टिहरी गढ़वाल) मे स्थित है, मसूरी से इसकी दूरी 15 km है । केम्पटी जलप्रपात की समुन्द्र तल से ऊंचाई 1364m (मीटर)है। यह 78°-02’ पूर्व देशांतर और 30° -29’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। यह जलप्रपात 4500ft से नीचे गिरता है व जल पांच झरनों में विभाजित होता है । इस जगह को पर्यटक के रूप मे 1835 के बाद एक ब्रिटिश अधिकारी जॉन मेकिनन के द्वारा विकसित किया गया। केम्प्टी दो नामों से मिल कर बना है , कैम्प (शिविर) + टी (चाय)। कहा जाता है की , यहाँ ब्रिटिश अक्सर चाय पार्टी किया करते थे । जलप्रपात के नीचे एक जलकुंड स्थित है , जिसका पानी बहुत ही ठंडा है। जिसमे लोग नहाते हैं तथा इसका आनंद लेते है।
केम्पटी जलप्रपात का तापमान ?(What is the temperature of Kempty fall?) - 8-10 °C (average)
केम्पटी जलप्रपात टिकट ?(ticket price) - यह सीजन पे डेपेनड करता है,
ऑफ- सीजन (off season) - INR 80
पीक- सीजन (peak- season)- INR 150
पार्किंग फीस (Parking Fees): INR 40
केम्पटी जलप्रपात का निकटतम बस स्टेशन (nearest Bus Station)-Picture Palace Bus Station
अलग -अलग स्थानों से केम्पटी जलप्रपात दूरी -
देहरादून से केम्पटी जलप्रपात तक दूरी (Dehradun to Kempty Falls distance)- 48.1 km(किलोमीटर)
दिल्ली से केम्पटी जलप्रपात तक दूरी (Delhi to Kempty Falls distance)- 291 km(किलोमीटर)
पंतनगर हवाई अड्डा से केम्पटी जलप्रपात तक दूरी ( pantnagar airport to kempty falls distance)- 308.9 km (किलोमीटर)
नैनीताल से केम्पटी जलप्रपात तक दूरी( Nainital to kempty falls distance) - 332.4 km (किलोमीटर)
हल्द्वानी से केम्पटी जलप्रपात तक दूरी (Haldwani to kempty falls distance)- 319.7 km (किलोमीटर)
जाली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से केम्पटी जलप्रपात तक दूरी (Distance from Jolly Grant Airport Dehradun To Kempty Falls)- 74.9km (किलोमीटर)