Rani Jheel Ranikhet - रानी झील, रानीखेत, उत्तराखंड
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रानी झील के बारे मे बताएंगे ,रानी झील उत्तराखंड राज्य के (जिला-अल्मोड़ा) रानीखेत (तहसील) मे स्थित है ,यह रानीखेत से लगभग 2.5 km दूर मे स्थित है। यह झील चारों ओर पहाड़ों के बीच मे स्थित है। यह समुद्रतल से लगभग 7500 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। यह झील नौका बिहार का आनन्द लेने के लिए आदर्श स्थल है।जो वर्षा के जल संचयन के उदे्श्य से छावनी बोर्ड द्वारा कृत्रिम रूप से विकसित किया गया है। यहा आप photoshoot कर सकते है।
HOW TO REACH RANI JHEEL RANIKHET ? रानीझील रानीखेत कैसे पहुचे ?
रानी झील (रानीखेत) तक पहुचने के साधन तो वेसे बहुत से है , रानीखेत का निकटतम शहर हल्द्वानी है , हल्द्वानी से रानीखेत की दूरी 95 KM है। यहा से आप अपनी पर्सनल गाड़ी या टैक्सी का भी प्रयोग कर सकते है ,यह अच्छी पक्की सड़क है ।
यहा से आप रानीखेत की मार्केट ओर हिमालय का मजा ले सकते है ।
रानी झील फोटो -