पासपोर्ट के लिए ऑनल...
 
Notifications
Clear all

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? - How to Apply for Passport in Uttarakhand?

Dheeraj Bisht
(@dheeraj-bisht)
Posts: 129
Reputable Member Plus Member
Topic starter
 

Passport India (पासपोर्ट इंडिया)

1658560847-Passport-Seva.jpg

किसी भी देश के के नागरिक(निवासी) को की दूसरे (अन्य) देश में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है। पासपोर्ट के बिना कोई भी व्यक्ति विदेश नहीं जा सकता है। विदेश जाने के लिए आपके पास भारतीय वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार के पासपोर्ट या विदेश यात्रा से संबंधित डॉक्युमेंट जैसे – Diplomatic Passport, Ordinary Passport, Government Passport emergency certificate एवं identify certificate पहचान के तौर पर पासपोर्ट जारी किया जाता है।

विदेश जाते टाइम पे, विदेश में आपका पासपोर्ट आपकी पहचान को बताता है। पासपोर्ट सेवा से संबंधित आवेदकों के विवरणों के verification के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की डिलीवरी के लिए Indian post office को एक समूह के साथ जोड़ा गया ताकि देशभर में पासपोर्ट जारी करने के लिए एक समायोजन व्यवस्था का निर्माण किया जा सके।

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

पासपोर्ट कैसे बनाये ऑनलाइन-

पासपोर्ट सरकार दिया जाने वाला एक दस्तावेज है,जो विदेश यात्रा (जाने के लिए) आपको दिया जाता है। पासपोर्ट एक तरह से आपका पहचान पत्र है। जिसमे आपकी पूरी जानकारी होती है जैसे- नाम, पता,लिंग, जन्मतिथि, फोटो, आदि। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पासपोर्ट के लिए अनलाइन अप्लाइ कैसे करे?, पासपोर्ट बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज। इन सब के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

भारत में बनाये जाने वाले पासपोर्ट के प्रकार-

भारत सरकार के द्वारा भारत में 3 प्रकार के पासपोर्ट बनाये जाते है, जो निम्नलिखित है।

  1. Diplomatic passport- Diplomatic passport इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट कहा जाता है। पासपोर्ट का रंग मैरून होता है यह पासपोर्ट मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है जो राष्ट्रीय सरकार,राजनयिकों, आधिकारिक न्यायपालिका, वैधानिक अधिकारियों, सार्वजनिक कोरियर और विशेष रूप से स्वीकृत किसी अन्य व्यक्ति के नॉमिनेटेड सदस्य है।
  2. Ordinary passport- इस को साधारण पासपोर्ट कहा जाता है। Ordinary passport में 36 या 60 पेज होते है,पासपोर्ट का कवर का रंग नील रंग का होता है। एक भारतीय नागरिक इस पासपोर्ट का प्रयोग सामान्य छुट्टी या बिजनेस ट्रिप के लिए कर सकता है। यह पासपोर्ट जारी करने की तिथि से लेकर अगले 10 साल के लिए वैध होता है और इसे अगले 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जा सकता है।
  3. Government passport- इस पासपोर्ट को आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है इसके कवर का रंग ग्रे (स्लेटी) होता है,इसका उपयोग वही व्यक्ति कर सकता है जो नॉमिनेटेड गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति को विशेष रूप से सरकारी कार्य के लिए विदेश में नियुक्त सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाता है।

ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे जमा करे?

पासपोर्ट बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज-

पासपोर्ट बनाने के लिए आपके पास ये निम्नलिखित दस्तावेज होना बहुत ही अनिवार्य है, इसके बिना आपका पासपोर्ट नहीं बना सकता है।

  1. आवेदक कर्ता का आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. 10th मार्कशीट
  5. जन्म प्रमाण पत्र
  6. बिजली का बिल
  7. पानी का बिल
  8. मोबाइल नंबर
  9. राशन कार्ड
  10. पासपोर्ट साइज फोटो
  11. बैंक पासबुक विवरण

मृत्‍यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

पासपोर्ट कैसे बनाये ?

  1. आधिकारिक वेबसाईट पे जाये -www.passportindia.gov.in
  2. होम पेज ओपन होने के बाद, New user registration का ऑप्शन को click करे।
  3. अब आपके सामने उपयोगकर्ता पंजीकरण का फॉर्म ओपन हो जायेगा। पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई जानकारी को अच्छे से भर ले(नाम, जन्मतिथि,ई मेल आईडी, आदि।)।
  4. पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव कर ले, पते के अनुसार।
  5. अगर आप इसी ईमेल आईडी से लॉगिन करना चाहते है तो हाँ के ऑप्शन में क्लिक करे, अब लॉगिन आईडी में यूजर नाम लिखे और उपलब्धता जाँच वाले ऑप्शन में क्लिक करे, क्लिक करने के बाद चेक करे की ये यूजर नाम मिल सकता है या नहीं, अगर नहीं मिले तो यूजर नाम चेंज करे और फिर से चेक करे।
  6. अब पासवर्ड दर्ज करे फिर पासवर्ड की पुष्टि में दोबारा पासवर्ड दर्ज करे आप पासवर्ड नीति वाले ऑप्शन में जाकर भी देख सकते है की आपको किस प्रकार के पासवर्ड यूज़ करने है।
  7. संकेत प्रश्न में किसी एक ऑप्शन का चुनाव करे।
  8. उसके बाद कैप्चा को भर ले।
  9. जानकारी भरने के बाद अब रजिस्टर के विकल्प में क्लिक करे।
  10. आपके ईमेल में एक वैरिफिकेशन ईमेल आएगा इसे वेरिफाई करें।

परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें?

How to Apply for Passport – पासपोर्ट कैसे बनाएं

  1. ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए www.passportindia.gov.in वेबसाईट पे जाये।
  2. होम पेज में आने के बाद exciting user id के ऑप्शन में क्लिक करे।
  3. इसके बाद लॉगिन आइडी दर्ज करे, उसी आइडी का उपयोग करे जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज की थी। अब आपको continue के ऑप्शन में क्लिक करे।
  4. अब Apply For Fresh Passport के ऑप्शन में क्लिक करे।
  5. अब दो ऑप्शन दिखाई देंगे Click here to download the soft copy of the form और Click here to fill the application form onlineअगर आप 1st वाले ऑप्शन का चयन करते है तो आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  6. दूसरे विकल्प का प्रयोग करे, ऑनलाइन फॉर्म भरने के सरल विकल्प है।
  7. अब आप अपने राज्य और जिले को सेलेक्ट करे, next ऑप्शन को क्लिक करे।
  8. इसके बाद आप Fresh Passport के Option पर Click करे।
  9. Type of application के ऑप्शन में आपको normal के ऑप्शन का चयन करना है,अगर आपको पासपोर्ट अर्जेन्ट चाहिए तो तत्काल के ऑप्शन में क्लिक करे,तत्काल के लिए आपको charge ज्यादा देना होगा।
  10. अब Booklet के ऑप्शन में पृष्ठ संख्या का चयन करे।
  11. Next विकल्प में क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में Applicant Details का फॉर्म खुल जायेगा।
  12. फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को पूर्णतः भर ले Save My Details के ऑप्शन को क्लिक करे, और next कर दे।
  13. अब आपकी family details फॉर्म खुलेगा।
  14. फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भर ले Save My Details को क्लिक करे , next कर दे।
  15. आपके सामने Present Residential Address का फॉर्म ओपन हो जायेगा Details को भर के next कर दे।
  16. अब आपके सामने Emergency Contact फॉर्म खुलेगा,उसमे आपको name or address,mobile number,teliphone number और email id की जानकारी दर्ज करनी है, Save My Details और फिर nextकर दे।
  17. अब आपके सामने References का फॉर्म ओपन होगा, References में आपको दो लोगों की contact details देनी होगी जो witness के तौर पर उपयोग होंगे।
  18. अब आपके सामने इसके बाद दूसरे ऑप्शन में दो जानने वाले लोगों के नाम भरने होंगे, और अब Save My Details को क्लिक करे , next कर दे।
  19. आपके सामने Previous passport का फॉर्म ओपन हो जायेगा,इसमे पहले ऑप्शन को NO करे, दूसरे ऑप्शन को Yes करे,अगर आपने इससे पहले कभी Passport के लिए Apply किया हो और आपको Passport प्राप्त न हुआ हो अन्यथा no के ऑप्शन में क्लिक करे। और save my details करके next के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
  20. अब आपके सामने Other Details का फॉर्म ओपन हो जायेगा, फॉर्म में पूछे गए प्रश्न का हाँ या ना में उत्तर देना है, यदि आपका पुलिस क्रिमनल में कोई रिकॉर्ड नहीं है तो आपको सभी का जवाब ना में देना है। और save my details के ऑप्शन में क्लिक करके next विकल्प का चुनाव करे।
  21. अब आपके सामने Passport Preview Details का फॉर्म ओपन हो जायेगा आपको इस फॉर्म में अपनी फोटो और Signature की फोटो अपलोड करनी होती है। अपलोड होने के बाद next पे क्लिक कर दे।
  22. अब आपके सामने Self Declaration का फॉर्म ओपन हो जायेगा, इसमे अपने place,date,और i agree के ऑप्शन में टिक करना है इसके बाद आपको SMS Service Activate करना है तो yes क्लिक करे,अन्यथा no के ऑप्शन में क्लिक करे।
  23. इसके बाद आपको थर्ड पार्टी के ऑप्शन में no के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  24. अब आप फॉर्म को सबमिट कर दे।
  25. अब आपके सामने pay And Schedule Appointment खुलेगा, इसमे आपको Application reference Number प्राप्त हो जाएगा, अब आप pay And Schedule Appointment के ऑप्शन का चुनाव करे।
  26. अब आपके सामने Choose Payment Mode ओपन होगा। जिसमे आपको फॉर्म फीस देनी होगी, यह फीस आप ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है।
  27. यदि आप ऑनलाइन पेमेंट देना चाहते हो तो फर्स्ट ऑप्शन को क्लिक करे।
  28. अब आपके सामने Schedule Appointment का फॉर्म ओपन हो जायेगा इस आपको view the Appointment के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  29. इसके बाद आपका पासपोर्ट ऑफिस का नाम दिखाई देगा, उसे सिलेक्ट कर ले अब आपको Appointment के लिए time कब मिलेगा वो दिखाई देगा।
  30. कैप्चा कोड को भरने के बाद next ऑप्शन को क्लिक करे।
  31. इसके बाद Pay And Book Appointment का फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमे आपको Pay And Book Appointmentवाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  32. इसमे आपको पेमेंट संबंधित जानकारी दर्ज करनी है, जिसमे SBI का ATM या तो इंटरनेट बैंकिंग है तो आपको SBI का चयन कर देना है ।
  33. यदि आपके पास कोई Other atm कार्ड है तो other को क्लिक करे।
  34. अगले पेज में जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज कर कन्फर्म के ऑप्शन में क्लिक करे।
  35. अब आपको पेमेंट के लिए अपने कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी है।
  36. इस तरह से आपकी ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी (हो जाएगी) है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे?

पासपोर्ट के लिए ई-फॉर्म (e-form) कैसे डाउनलोड करें?

  1. आप आधिकारिक वेबसाईट में जाये passportindia.gov.in
  2. वेबसाईट के होम पेज पर Forms and Affidavits का ऑप्शन दिखेगा, ऑप्शन को क्लिक कर दे।
  3. आपके सामने विभिन्न डाक्यूमेंट्स लिस्ट दिखाई देंगी, जिसमे Download e-Form के लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने अलग-अलग 4 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसे डाउनलोड करना चाहते है तो क्लिक कर दे।
  • Fresh or Re-issue
  • Police Clearance Certificate (PCC)
  • Identity Certificate e-Form (applicable to Tibetan Refugees and Stateless People)
  • Surrender Certificate e-Form

   5. क्लिक के बाद आपका फॉर्म पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

   6. इस प्रकार आपका पासपोर्ट सेवा से e-form डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

पासपोर्ट बनाने के लिए लगने वाला शुल्क ।

पासपोर्ट                                          आवेदन शुल्क      अतिरिक्त तत्काल शुल्क

10 वर्ष के वैधता वाले वीजा
पेज संख्या 36                                   1500                2000

10 वर्ष के वैधता वाले वीजा

पेज संख्या 60                                   2000                2000

18 से कम उम्र के बच्चो के लिए
5 साल की वैधता के साथ 36 पेज का पासपोर्ट1000                2000

खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए

पासपोर्ट के बदले में (36 पेज ) का पासपोर्ट 3000                 2000

खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए
पासपोर्ट के बदले में (60 पेज ) का पासपोर्ट  3500                 2000

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी)        500                    NA-

ECR को हटाने के लिए पासपोर्ट
(36 पेज ) को बदलना व्यक्तिगत विवरणों में
परिवर्तन (10 वर्ष की वैधता के साथ)         1500                 2000

 
Posted : July 23, 2022 12:50 pm
(@Anonymous)
Posts: 0
New Member Guest
 

very good, thanks for information

 
Posted : August 24, 2022 12:16 pm

Leave a reply

Author Name

Author Email

Title *

Maximum allowed file size is 3MB

 
Preview 0 Revisions Saved