भोटिया डॉग (Bhotiya...
 
Notifications
Clear all

भोटिया डॉग (Bhotiya dog) कहाँ मिलते हैं?

Dheeraj Bisht
(@dheeraj-bisht)
Posts: 129
Reputable Member Plus Member
Topic starter
 

1669527511-himalayan-sheepdog-bhotiya-dog-ukdigitalin_.jpg

भोटिया कुत्ते (Bhotiya dog) कहाँ मिलते हैं?

भोटिया डॉग (Bhotiya dog) की देख-रेख कैसे करें?

भोटिया डॉग (Bhotiya dog) कितने खतरनाक होते हैं?

क्या भोटिया डॉग (Bhotiya dog) को आसानी से पाला जा सकता है?

 
Posted : November 27, 2022 11:01 am
(@Anonymous)
Posts: 0
New Member Guest
 

इस प्रजाति के कुत्तों को भोटिया (Bhotiya dog), बंगारा या गद्दी कुत्ते आदि नामों से जाना जाता है। यह वास्तव में हिमालयन मास्टिफ की प्रजाति हैं। यह उत्तराखंड के हिमालयी भू-भागों के निकट पाये जाते हैं

भोटिया कुत्ते (Bhotiya dog) कहाँ मिलते हैं?
भोटिया कुत्ता उत्तर भारत के हिमालयी जनपदों में बड़ी संख्या में पाये जाते हैं। चारवाहे इनका इस्तेमाल अपनी भेड़- बकरियों को गुलदार यानी लैपर्ड से सुरक्षा प्रदान करने के लिए करते हैं। इन्हें आप मुख्य रूप से पश्चिमी हिमालय, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी इलाकों में देख सकते हैं। अगर आपको भोटिया कुत्ते खरीदने है तो, आप बागेश्वर में लगने वाले "उत्तरायणी मेला" से खरीद सकते है।

भोटिया डॉग (Bhotiya dog) की देख-रेख कैसे करें?
भोटिया डॉग की देख-रेख, अन्य डॉग के मुकाबले बहुत कठिन है। क्यूँकि ये ठन्डे इलाको में पाए जाने वाले डॉग है। अगर आप गर्म स्थान पे रहते है तो भोटिया डॉग इस वातावरण के लिए अनुकूल नहीं है। उसकी तबियत में बहुत सारा प्रभाव पढ़ता है। जैसे की उसके बाल झड़ना इत्यादि। यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है जो मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ। अगर आप इसके बाद भी भोटिया डॉग को पालना चाहते है तो, आपको उसके लिए रूम का टेम्परेचर ठंडा रखना पढ़ेगा, और उसके खाने-पीने में बहुत ध्यान देना पढ़ेगा।

भोटिया डॉग (Bhotiya dog) कितने खतरनाक होते हैं?
आपको बता दूँ की नर भोटिया कुत्ते का वेट 45 से 80 किग्रा और मादा का 35 से 60 किग्रा होता है। भोटिया कुत्ता ताकतवर होने के साथ शांत स्वभाव का भी होता है। यह अकारण किसी इंसान या जानवर से नहीं उलझता है। यदि इसे किसी खतरे का अहसास होता है तो यह बहुत आक्रमक हो जाता है। और इसका स्वभाव अन्य डॉग की तरह होता है। और ये अपने मालिक के प्रति बहुत वफादार होते है।

क्या भोटिया डॉग (Bhotiya dog)को आसानी से पाला जा सकता है?
जी हाँ भोटिया डॉग (Bhotiya dog) को आसानी से पाला जा सकता है। परन्तु आपको उसकी देखभाल में ध्यान देना पढ़ेगा। और हाँ आप भोटिया डॉग (Bhotiya dog) को हर समय बाधे नहीं रख सकते है। अगर आप इसे हर समय बाधे रखेंगे तो इससे ये चिढ-चिढ़े हो जाते है। उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप इसे शेयर जरूर करे , यदि आपका कोई दोस्त या रिस्तेदार भोटिया डॉग (Bhotiya dog) पालने की सोच रहा है तो उसे ये पोस्ट जरूर शेयर करे। धन्यवाद!

 
Posted : June 7, 2023 7:38 pm

Leave a reply

Author Name

Author Email

Title *

Maximum allowed file size is 3MB

 
Preview 0 Revisions Saved